प्रयागराज: भूमि आवंटन सूची में तीर्थ पुरोहित को नहीं मिली जगह, हुए नाराज, सीएम से करेंगे शिकायत
प्रयागराज। माघ मेले की तैयारियों में अब भूमि आवंटन का कार्य भी शुरु होने जा रहा है। जिसकी सूची भी जारी कर दी गयी है। लेकिन भूमि आवंटन सूची में तीर्थ पुरोहितों को मेले में जगह नहीं दी गई है। सूची मे नाम न होने से नाराज तीर्थ पुरोहित संगठन सीएम से शिकायत करने की तैयारी की है।
15 जनवरी से शुरु होने जा रहे माघ मेले के पहले स्नान को लेकर सारी तैयारी जोरों पर की जा रही है। पहले स्नान से पूर्व कल्पवासियों का भी आना शुरु हो जायेगा। इससे पहले भूमि आवंटन का कार्य शुरु करा दिया है। संतो की भूमि की कटाई शुरु कर दी गई है। लेकिन मेला प्रशासन की ओर से भूमि आवंटन सूची में तीर्थ पुरोहितों को जगह नहीं दी गई है।
सूची में नाम न होने से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने नाराजगी व्यक्त की है। तीर्थ पुरोहित समाज सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में शिकायत करेंगे। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मेला क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों के सबसे ज्यादा शिविर लगते है।
यह भी पढ़ें: Allahabad university में बम विस्फोट के बाद उठाये गए कड़े कदम
