बहराइच: दुकानों पर मिला प्रतिबंधित पॉलीथीन, 3500 का लगा जुर्माना, जानिये क्या बोलीं अधिशासी अधिकारी?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत जरवल में दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन रखने पर अधिशासी अधिकारी ने कई दुकानों पर छापा मारा, जिसमें काफी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई। प्रतिबंधित पालीथीन मिलने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।

नगर पंचायत जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने जरवल के दुकानदारों के यहां अचानक पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। जिसमें कई दुकानदारों के पास प्रतिबंध पालीथीन बरामद हुई। नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर दुकानदारों के विरुद्ध 3500 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। 

सभी को कड़ी हिदायत दी गई कि अगर दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथीन किसी के दुकान पर मिली तो भारी जुर्माना किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी रियाजुद्दीन, योगेश कुमार, मोहम्मद युसूफ, सुपरवाइजर रंजीत वाल्मीकि, दुर्गेश, दीपक, चौकी इंचार्ज असलम खान पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: शौचालय में ताला लगाकर चलता बना केयर टेकर, तीन घंटे तक रोते-बिलखते रहे बच्चे, हड़कंप

संबंधित समाचार