पीलीभीत: लापता युवक बेसुध मिला, तोड़ा अस्पताल में दम
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार: लापता होने के बाद बेसुध हालत में मिले युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मेमो से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।गजरौला थाने में क्षेत्र के ग्राम दियूरी गौटिया निवासी वेद प्रकाश पुत्र बाबूराम ने तहरीर देकर बताया था कि उनका चचेरा भाई गांव निवासी गुड्डू (30) पुत्र पोथीराम मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
दो दिसंबर की दोपहर को वह घर से बिठौराकलां गांव जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है। गजरौला पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई। तीन दिन पूर्व युवक बेसुध हालत में बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम इग्घरा में पड़ा मिला था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। बरखेड़ा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नाले में मिला नवजात का शव, ग्रामीणों को शक कोई फेंक कर गया, छानबीन में जुटी पुलिस
