बिजनौर: मानसिक मंदित युवक के हाथ रस्सी से बांधकर पीटा, छेड़खानी का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

झलरी गांव की घटना, घटना का वीडियो वारयल, पुलिस मामले की जांच में जुटी, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव झलरी में महिला से छेड़खानी के आरोपी युवक के हाथ रस्सी से बाधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीण युवक को गन्ने से पीटते नजर आ रहे हैं। आरोपी युवक उनसे रहम की भीख मांग रहा है। लेकिन ग्रामीण उसे पीटने से नहीं रुक रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, युवक के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बोने का दावा किया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव झलरी निवासी महिला के साथ युवक गन्ने के खेत में छेड़खानी कर रहा था। लोगों ने उसे आवाज लगाई तो वह गन्ने में छिपने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और हाथ रस्सी से बांध दिए। इस दौरान आरोपी युवक के कपड़े फट गए तब ग्रामीणों ने उसकी पीठ पर गन्ने से पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। उधर, महिला के बेटे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां खेत पर काम करने गई थी।

आरोप है कि तभी गांव झलरा निवासी युवक ने उसकी मां को पकड़ लिया और उसे गन्ने के खेत में खींचने लगा। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रमीणों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। उसका इलाज भी चल रहा है। परिजन उसे घर में ही रखते हैं, गुरुवार को वह बाहर निकल गया और महिला के साथ छेड़खानी कर दी। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कुछ लोग उसे पीटते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, पुलिस ने युवक को पीटने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे किया जाम, चकबंदी अधिकारी के न पहुंचने पर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार