अमरोहा: भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे किया जाम, चकबंदी अधिकारी के न पहुंचने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक परिसर में हुई। बैठक में शिकायत से संबंधित अधिकारियों के न पहुंचने से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने गजरौला चांदपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।

भाकियू असली के कार्यकर्ताओं ने किसानों की कई समस्याओं को लेकर शिकायतों से संबंधित अधिकारियों से बैठक में पहुंचने की बात कही थी। वहीं शुक्रवार को बैठक में संबंधित शिकायतों के अधिकारियों के न पहुंचने से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

 सूचना पाकर थाना धनौरा व बछरायूं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे। कुछ समय बाद जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों से गन्ने का भुगतान नियमानुसार 14 दिन में कराने और नवंबर का भुगतान 25 दिसंबर तक करने का लिखित में आश्वासन दिया। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे को खाली कर दिया। वहीं कार्यकर्ताओं ने चकबंदी अधिकारी के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया। 

इस दौरान भाकियू असली के मंडल अध्यक्ष चौधरी डूंगर सिंह ने बताया कि  चकबंदी अधिकारी मौके पर नहीं आते हैं तो शनिवार को चकबंदी विभाग की तालाबंदी की जाएगी। जब तक चकबंदी विभाग की समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके परनरेश कुमार, जयपाल सिंह, जावेद मलिक, शब्बन चौधरी, खचेडू सिंह, कपिल चौधरी, देशराज सिंह, सुरेश यादव, कावेंद सिंह, पहलवान सिंह, जन्म सिंह, कलवा खां, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र यादव, नेपाल सिंह, इश्तियाक अल्वी, मनोज त्यागी, राजवीर सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : 10 दिन से बुखार पीड़ित युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार