US के विदेश विभाग ने जापान को मिसाइलों की संभावित बिक्री को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश विभाग ने जापान को साइडवाइंडर मिसाइलों की संभावित 590 लाख रुपये की बिक्री को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने एक बयान में यह जानकारी दी है। 

डीएससीए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ''विदेश विभाग ने 590 लाख 30 हजार रुपये की अनुमानित लागत पर एमआईएम-9एक्स ब्लॉक द्वितीय साइडवाइंडर मिसाइलों और संबंधित उपकरणों की जापान सरकार को संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया।'' 

बयान में कहा गया है कि जापान ने 44 साइडवाइंडर मिसाइलें और 29 प्रशिक्षण इकाइयां खरीदने का अनुरोध किया है। बिक्री से अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों को समर्थन मिलेगा। इस बिक्री से न तो क्षेत्र के बुनियादी सैन्य संतुलन में बदलाव आएगा और न ही अमेरिकी रक्षा तैयारी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: ईयू से वित्तीय मदद रुकने के बाद यूक्रेन और रूस ने एक दूसरे पर ड्रोन हमले के लगाए आरोप

संबंधित समाचार