कासगंज: जीवित किसान को मृत्य दर्शाकर रोकी सम्मान निधि की धनराशि, अब दर-दर भटक रहा पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कृषि विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ गई भारी

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार। कृषि विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी एक किसान पर भारी पड़ गई। यहां जीवित किसान को डाटा फीडिंग में मृत दर्शा दिया गया। जिससे उसकी सम्मान निधि की धनराशि रुक गई है। जब वह अफसरों के पास पहुंचा तब हकीकत सामने आई। कागजों में वह मृत्य दर्शाया हुआ था।

पीड़ित किसान अमांपुर का नेत्रपाल है। उसे काफी समय से सम्मान निधि की धनराशि मिल रही थी, लेकिन पिछले दो बार से सम्मान निधि की किश्त उसके खाते में नहीं आयी। इसको लेकर वह चिंतित हो गया। उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। प्रार्थना पत्र दिया।

प्रार्थना पत्र देने के बाद उसका डाटा खंगाला गया। वह अमांपुर विकास खंड कार्यालय गया। जहां कार्यालय में डाटा फीडिंग करने वाले कर्मचारियों से मिला। जब उसका स्टेटस निकलकर आया तो पता चला कि कागजों में उसकी मृत्यु हो चुकी है और उसकी मौत के बाद सम्मान निधि की धनराशि पर शासन से ही रोक लगा दी गई है। जीवित किसान अपने आपको को कागजों में मृत देख भोंचक्का रह गया और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।

कभी डाटा फीडिंग में इस तरह की गलतियां हो जाती है। इस तरह का जो भी प्रकरण मेरे सामने आएगा तत्काल प्रभाव से उस पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी--- अवधेश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: 'ठीक ढंग से रखें अभिलेखों का रख-रखाव, समय से डाटा करें पोर्टल पर फीड...'डीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार