कासगंज: 'ठीक ढंग से रखें अभिलेखों का रख-रखाव, समय से डाटा करें पोर्टल पर फीड...'डीएम ने दिए निर्देश
फोटो तहसील सहावर में अभिलेखों का निरीक्षण करती डीएम सुधा वर्मा
सहावर, अमृत विचार। शनिवार को डीएम ने तहसील सहावर का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया। अधिकारियों को ठीक ढंग से अभिलेखों को रखने एवं समय से डाटा पोर्टल पर दर्ज कराने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि सेवा पुस्तिकाओं में नामिनी का नाम अवश्य दर्ज कराएं।
डीएम सुधा वर्मा ने तहसील सहावर में निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रखरखाव को चैक किया। कम्प्यूटराइज्ड खतौनी जारी करने के कार्य को देखा। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं के रखरखाव उनकी प्रविष्टियों को भी चैक किया और निर्देश दिए कि सेवा पुस्तिकाओं में नामिनी का नाम जरूर दर्ज कराया जाए तथा अधिकारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन भी होना चाहिए।
मालिकाना रजिस्टर, नामांतरण बही, राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सभी अभिलेखों का रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाए तथा समय से पोर्टल पर फीड कराकर उसकी हार्डकापी भी रखी जाए। डीएम ने मतदाता पंजीकरण केन्द्र, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक आदि के न्यायालय कक्षों में अभिलेखों को चैक करते हुये कहा कि कोई भी प्रकरण ज्यादा पुराना पेंडिंग न रहे।
तहसील में आरसी मिलान समय से होता रहे। यदि कोई पुराना प्रकरण है तो तत्परता से उसे निस्तारित करना सुनिश्चित करें। डीएम ने तहसील के आवासीय भवनों के आसपास अधूरा कार्य होने पर निर्देश दिए कि कार्यदायी निर्माण इकाई के अभियंता से सभी अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराकर इसे हैण्डओवर कराया जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सहावर पीएन सिंह व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: खराब है जिले की कनून व्यवस्था, भू-माफिया कर रहे जमीनों पर कब्जा, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
