कासगंज: खराब है जिले की कनून व्यवस्था, भू-माफिया कर रहे जमीनों पर कब्जा, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
कासगंज, अमृत विचार : अधिवक्ता की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर शहर के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शन कर जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए। भूमि को कब्जा मुक्त न कराए जाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। अधिवक्ता सत्येंद्रपाल सिंह बैस ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।
भू माफिया आए दिन गरीब मजलूमों की जगह पर कब्जा कर रहे हैं। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन सहयोग कर रहा है। अधिवक्ता साथी सुरेंद्र सिंह की कृषि भूमि पर जनप्रतिनिधि प्रशासन के सहयोग से अवैध कब्जा किया गया है। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं की जगह पर ही कब्जा हो रहा है तो आम जनता का क्या हाल हो सकता है।
अधिवक्ताओं ने दबंगों द्वारा किए गए भूमि पर कब्जे को हटवाकर कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। महासचिव चेतन चौहान, कोषाध्यक्ष चूड़ामणि, कमल कुमार, बॉबी, लोकेश, मधुर वशिष्ठ, मोहम्मद अयाज, नवल किशोर शर्मा, अभिषेक गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, मोहम्मद तारिक अली, सत्येंद्र कुमार, दिनेश वर्मा, अयोध्या प्रसाद, धर्मेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार सिंह मौजूद रहे
ये भी पढ़ें - कासगंज: जमीनी विवाद में जीजा साले को चाकू घोंपकर किया घायल, आरोपी हिरासत में
