लोकसभा में घुसपैठ करने वाले सागर शर्मा की कुंडली खंगालने दिल्ली से लखनऊ स्पेशल टीम रवाना, परिजनों से करेगी पूछताछ

लोकसभा में घुसपैठ करने वाले सागर शर्मा की कुंडली खंगालने दिल्ली से लखनऊ स्पेशल टीम रवाना, परिजनों से करेगी पूछताछ

लखनऊ, अमृत विचार। संसद की सुरक्षा में सेधमारी कर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले सागर शर्मा के घर पर एक बार फिर जांच एजेंसियों की टीम पहुंची। सागर के कमरे से मिली किताबें और डायरियों ने इस मामले को और भी पेंचिदा बना दिया है। सूत्रों की मानें, तो एक घंटे तक तहकीकात करने के बाद घर पहुंचे अधिकारियों ने कारपेंटर पिता रोशनलाल शर्मा से  हस्ताक्षर करवाए। 

लैब में उन हस्ताक्षरों की जांच कराई जा रही है। हालांकि, मामले की जांच में दिल्ली की छह टीमें गठित की गई। इन छह टीमों में 70 पुलिसकर्मी शामिल है। जिसमें एक टीम लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंट यूनिट), स्थानीय पुलिस से प्राप्त इनपुट के मद्देनजर कई पहलुओं पर जांच की जाएगी।

डायरी के पन्ने में छिपे कई राज

सूत्रों की मानें तो, गुरुवार को खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने सागर शर्मा का कमरा खंगाला तब उन्हें दो डायरियां मिली थी। डायरियों की शब्दावली को समझाने के लिए शुक्रवार को दोबारा जांच एजेंसियों की टीम ने सागर के कमरे से कई किताबें भी बरामद की है। उन किताबों के बीच भारत का नक्शा मिलने से यह गुत्थी और भी उलझने लगी है। परिजनों से दोबारा पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पाए। हालांकि, परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं।  

700 रुपये में खरीदे थे स्पेशल जूते

सूत्रों की मानें तो, दिल्ली पुलिस के इनपुट के जानकारी मिली थी कि सागर ने लखनऊ से खरीदे गए जूते में छिपाकर लाए कलर स्मोक से धुआं फैला दिया था। शनिवार को पिता रोशन लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सागर ने स्थानीय बाजार से 700 रूपये में जूते खरीदे थे। जूते खरीदने की बात सागर ने परिजनों से भी साझा की थी। मगर वह किस मकसद से जूते खरीद कर लाया था। इस बात से परिजन अन्जान है। सूत्रों की मानें तो सागर ने यह जूते किसी कारीगर से ऑर्डर देकर बनवाए थे। 

परिचितों की मोबाइल कॉल की हो रही निगरानी

ससंद में घुसपैठ के बाद सागर शर्मा की गिरफ्तारी होने पर लगातर लोकल इंटेलिजेंट यूनिट के अधिकारी निगरानी बरतने के साथ ही परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत करने में जुटे हैं। सागर के संदेह के घेरे में आने के बाद कुछ परिचितों की मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस सिस्टम पर लगाया गया है। एहतियातन के तौर पर स्थानीय पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। रोजाना समाने आ रहे तथ्यों को लेकर परिचितों, पड़ोसियों, परिजनों और सागर के दोस्तों से भी कई-कई घंटे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली की 20 सदस्यीय पुलिस टीम कर रही जांच

लोकल इंटेलिजेंट यूनिट से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिल्ली की 20 सदस्यीय पुलिस टीम संसद में हंगामा करने वाले सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि लोकसभा कार्यवाही के दौरान प्रयोग में लाए गए स्मोक कैन से जान का खतरा भी हो सकता है। वहीं, भगत सिंह फैन क्लब के नाम से बने वाट्सएप गुप और फेसबुक पेज में दस लोग जुड़े थे। जिसमें छह लोगों की पहचान की गई। जबकि चार लोगों की तलाश की रही है। सभी की गिरफ्तारी के बाद संभव होगा कि इस साजिश का कनेक्शन और कहां-कहां तक फैला है।

लखनऊ की लिए स्पेशल पुलिस की टीम रवाना

सूत्रों की मुताबिक, ससंद में हंगामे के बाद दिल्ली से लेकर हरियाणा, राजस्थान, यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक छह टीमें रवाना की गई है। इन टीमों ने कुल 70 पुलिसकर्मी लोकल इनपुट की मदद से तहकीकात करेंगें। वहीं 12 पुलिसकर्मियों की दिल्ली की एक स्पेशल टीम लखनऊ के रवाना हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो, देर शनिवार शाम तक स्पेशल टीम लखनऊ नहीं आई। कयास लगाए जा रहे है रविवार सुबह तक स्पेशल टीम लखनऊ में सागर शर्मा के परिजनों से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: छात्राओं को बांटे गए Smartfone, बोले नपा. अध्यक्ष- तकनीकी शिक्षा से जुड़कर सशक्त बनेंगी छात्राएं