रायबरेली: पुलिस के दबिश देने पर आरोपी युवक ने दरोगा से की मारपीट, हुआ गिरफ्तार
सलोन, रायबरेली। पुलिस को चौराहे पर दौड़ाकर पीटने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी तो युवक ने पुलिस के साथ ही मारपीट कर ली। हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। कस्बे के मोहल्ला चौधराना निवासी आरोपी युवक फरदीन ने शुक्रवार को कांग्रेसी जनप्रतिनिधि की होर्डिंग फाड़ दी थी।
घटना की सूचना पर हल्का सिपाही मोहम्मद अजमल ने उसे समझाने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी युवक सिपाही पर हमलावर हो गया था। इसके बाद ऊंचाहार तिराहे पर आरोपी युवक ने सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। इस बीच पुलिस की हीलहवाली उस समय देखने को मिली जब मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार के सामने आरोपी युवक ने सिपाही को पीट दिया था।
वहीं तमाशबीन बने दरोगा युवक को पकड़ने के बजाए कठपुतली की तरह खड़े रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरोगा सुनील कुमार की मौजूदगी में आरोपी रफ्फूचक्कर हो गया था। उधर जब दबिश देने पुलिस युवक उसके घर पहुंची थी तब भी आरोपी ने उपनिरीक्षक सुमित स्योरान से अभद्रता और मारपीट की थी।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। सिपाही से मारपीट करने वाले अभियुक्त फरदीन को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें: गांवों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता: उप मुख्यमंत्री
