आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को विमान सेवा शुरू करने का लाइसेंस जारी, इस दिन पीएम मोदी कर सकते हैं उद्धाटन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने का लाइसेंस जारी हो गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह यहां से भरी जाने वाली उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान लखनऊ के लिए भरी जाएगी। मना जा रहा है पीएम अयोध्या के नव निर्मित श्रीराम एयरपोर्ट के साथ मंदुरी एयरपोर्ट का बी उद्धाटन कर सकते हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की बहुप्रतीक्षित योजना में शामिल रीजन कनेक्विटी स्कीम के तहत विकसित आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को शुक्रवार 15 दिसंबर को लाइसेंस जारी कर दिया गया है। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले ही आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट जाकर मानकों की जांच पड़ताल कर ली थी।
बता दें कि आजमगढ़ मंदुरी एयरपोर्ट की जिम्मेदारी वाराणसी एयरपोर्ट अथोरिटी की दी गई है। वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट निदेशक के रूप में मुकेश यादव की नियुक्ति के साथ अन्य तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं उद्धाटन
प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे। संभावना है कि जिस मंदुरी एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया था, उसका उद्धाटन भी अयोध्या से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली कर सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। सभी यही कह रहे हैं कि यह शासन स्तर से निर्धारित होगा।
