रायबरेली: बाईपास की जद में आने से स्कूल पर चला बुलडोजर, अब मिनी सचिवालय भवन में लगेंगी कक्षाएं
रायबरेली। नेशनल हाईवे के किनारे बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिंगना बाईपास के जद में आ गया जिसको रविवार को विद्यालय पर बुलडोजर से ढहा दिया गया। अब बच्चों की पढ़ाई मिनी सचिवालय भवन में होगी। रविवार को जिंगना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को बुलडोजर के माध्यम से ढहा दिया गया है।
असल में काफी दिनों से इसको लेकर चर्चा चल रही थी कि विद्यालय एनएच के बाईपास की जद में आ रहा है। ऐसे में रविवार को स्कूल को गिरा दिया गया। हालांकि यहां पढ़ने वाले बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा जिनकी कक्षाएं मिनी सचिवालय में संचालित की जाएगी।
वहीं ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित भूमि पर एनएच द्वारा भवन निर्माण करवा कर दिया जाएगा। विद्यालय में 96 छात्र व छात्राएं पंजीकृत हैं। साथ ही विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक एक सहायक अध्यापक व तीन अनुदेशक हैं।
जब इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि बाईपास के जद में आने वाले विद्यालय को बुलडोजर से ढहाया गया है। एनएच के अधिकारियों द्वारा 3 माह के भीतर ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित भूमि पर भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: खून से लथपथ मिला बिजली मैकैनिक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, कोहराम
