बाराबंकी: मिला बजट, वधू के खातों में पैसे भेजने की तैयारी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

586 दुल्हनियों को मिलेंगे 2 करोड़ 5 लाख की धनराशि

अमृत विचार, बाराबंकी। सामूहिक विवाह के बाद ससुराल गईं दुल्हनों को अब जल्द ही योजना के तहत 35-35 हजार रुपये की धनराशि मिलेगी। निदेशालय स्तर से इस संबंध में दिशा-निर्देश मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने वधूओं के खातों का डाटा उपलब्ध कराया है। इसके तहत चार चरणों में कराई गई 586 बेटियों को 2 करोेड़ 5 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। धनराशि मिलने को लेकर वधूओं में उत्साह दिख रहा है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा बीते 26 व 30 नवंबर और 3 व 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 586 बेटियों के हाथ पीले कराए थे। इस पर कुल 2 करोड़ 98 लाख 86 हजार रुपये व्यय किया गया था। विवाह के दौरान वधूओं को डेमो के तौर पर योजना के तहत 35-35 हजार रुपये के चेक दे दी गई थी, लेकिन वास्तविक रुप से यह धनराशि इनके खातों में नहीं भेजी गई थी। बताया गया था कि अभी विभाग को बजट नहीं मिला है। हालांकि विवाह के करीब पंद्रह दिनों बाद समाज कल्याण विभाग अब धनराशि भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि निदेशालय स्तर से वधूओं के खातों में धनराशि भेजने के संबंध में डाटा मांगा गया है। इसके बाद विभाग भी फाइलों की दौड़ तेज कर दी है। वहीं वधू भी योजना का पैसा मिलने को लेकर खासा उत्साहित दिख रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि बजट मिला है। धनराशि वधूओं के खातों में जल्द ही पहुंचेगी।

अब जनवरी माह में बजेगी शहनाई

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में करीब आठ सौ आवेदन आए थे। इनमें से जांच के बाद 586 जोड़ों का विवाह कराया गया। जो आवेदन शेष बचे हैं। उनका विवाह अब जनवरी माह में सहालग के दौरान कराया जाएगा। इस बीच एक माह के अंदर आवेदनों की जांच आदि की कार्रवाई पूरी करने की बात कही जा रही है। साथ ही नए आवेदन भी लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- वाराणसी: संसदीय क्षेत्र पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कटिंग मेमोरयल में लोगों से की बातचीत

संबंधित समाचार