कानपुर: जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, कोहराम
रूरा, कानपुर देहात। अंबियापुर रेलवे स्टेशन के निकट जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत हो गई। जीआरपी ने मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। रविवार को आगरा से कानपुर की ओर जा रही डाउन की जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जैतपुर आगरा निवासी सुशेंद्र (33) पुत्र सत्य पाल गढ़वार आगरा से कानपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक खंभा नंबर 1070/14 के पास चलती ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे जीआरपी के एसआई प्रतीक तिवारी ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक के भाई विपिन कुमार ने देर शाम शव की पहचान आधार कार्ड से भाई सुशेंद्र के रूप में की है। मृतक के भाई विपिन ने बताया कि अकारू निवासी रविंद्र सिंह चौहान के ममाना है। अंबियापुर स्टेशन के निकट रेलवे काशन है। जिसके चलते ट्रेन की गति धीमी होने पर सुशेंद्र के चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में वह ट्रेन से गिर गया होगा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी को नैनी जेल में आया हार्ट अटैक, स्वरूप रानी अस्पताल में किया गया भर्ती
