अल्मोड़ा: महिला ने मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया
अल्मोड़ा, अमृत विचार। लमगड़ा विकास खंड के भाबू गांव निवासी एक महिला ने गांव के एक अन्य व्यक्ति पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया। लमगड़ा थाने में दी तहरीर में भाबू गांव निवासी भगवती देवी पत्नी हरीश राम ने कहा कि वह रविवार की शाम लमगड़ा बाजार से घर की ओर आ रही थी।
रास्ते में बांजधार के पास उनके गांव के ही नवीन आर्या पुत्र गोपाल राम ने अचानक उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गई और रास्ते में ही बेहोश हो गई। होश में आने पर उन्होंने देखा कि उनके गले का दो तोले का एक आभूषण भी गायब है। तहरीर में भगवती देवी ने कहा कि नवीन पूर्व में भी उनके साथ अभद्रता कर चुका है और कई बार उन्हें फोन में मारने की धमकी भी दे चुका है। भगवती देवी पुलिस अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
