शिक्षकों को जल्द मिलेगी चयन व प्रोन्नत वेतनमान की ऑनलाइन सुविधा, शिक्षा महानिदेशक की तैयारी
अमृत विचार लखनऊ। काफी समय से गतिमान शिक्षकों के प्रमोशन एवं परस्परिक ट्रांसफर की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण की जायेगी। शिक्षकों को चयन व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति की सुविधा ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन के माध्यम से अनुमन्य की जायेगी। इस संबंध में शिक्षक संगठन यूटा के पदाधिकारियों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से सोमवार को मुलाकात की है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महानिदेशक को बताया कि निपुण आंकलन परीक्षा हेतु निर्गत आदेश में स्पष्ट लिखा था कि इस परीक्षा के परिणाम के लिए शिक्षकों का उत्तरदायित्व कतई निर्धारित नहीं किया जाएगा।
लेकिन जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस परीक्षा में ग्रेडिंग के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय कर भारी संख्या में अध्यापकों का वेतन अवरुद्ध कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने फेस रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति प्रणाली में नेटवर्क समस्या के चलते शिक्षकों की उपस्थिति ऑफलाइन दर्ज करने के अतिरिक्त विषम परिस्थितियों में अर्द्ध अवकाश की मांग भी की।
महानिदेशक ने शिक्षकों के चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान के प्रकरण ऑनलाइन निस्तारण की व्यवस्था शीघ्र ही लागू करने का आवश्वासन दिया। संगठन मीडिया प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि महानिदेशक से वार्ता के दौरान यूटा जनपद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल एवं जनपद उन्नाव के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाल उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े:- Bhatkhande University 13th Convocation : राज्यपाल ने कहा - सराहनीय है आपका प्रदर्शन, अवसाद से बचाता है संगीत
