मुरादाबाद : सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से हो रही तैयारियां, डीएम-एसएसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा
बिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार। बिलारी तहसील की ग्राम पंचायत ढकिया नरु और अभनपुर के बीच में किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह प्रतिमा जाट महासभा की ओर से लगवाई जा रही है। साथ ही जाट भवन और वृद्ध आश्रम का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जोरों शोरों तैयारियां की जा रही है।
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी ,एसडीओ बिलारी अभनपुर पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
