अयोध्या : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में शाहगंज उपकेंद्र के लिए जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई।
इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में रेवतीगंज के पास ग्राम आदिलपुर पूरे अहिरन निवासी राम केतार यादव (48) पुत्र राम प्रताप खेत की मेड़ पर एक पेड़ की टहनी काट छांट रहे थे। ऊपर से कुमारगंज से शाहगंज फीडर के लिए 33 हजार केवीए विद्युत लाइन का तार गया है। इसी दौरान पेड़ की टहनी ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार से छू गई और देखते ही देखते करंट से पेड़ पर ही किसान के शरीर में आग लग गई। पेड़ पर उसकी मौत हो गई। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें -पॉलीटेक्निक और फार्मेसी के एडमिशन में नया पेंच, प्रधानाचार्यों ने किया बीटीई का घेराव
