हल्द्वानी: किंग कोहली की अगुवाई में दम दिखाएगा रामनगर का लाल अनुज रावत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गौरव तिवारी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अनुज रावत भारतीय क्रिकेट जगत में एक उभरते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज व विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज अंडर-19 भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। 

क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें 333 प्लेयर्स पर बोली लग रही है। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी में शामिल अनुज रावत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिजर्व किया हुआ है।

पिछले बार रायल चैलेंजर्स बैगलोर ने अनुज को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। जबकि बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये ही था। एक युवा खिलाड़ी की इतनी बोली लगने की वजह से अनुज सुर्ख़ियों में भी रहे थे। मंगलवार को फोन के माध्यम से अमृत विचार टीम को बताया कि इस बार के आईपीएल में भी खिलाड़ियों के नीलामी में शामिल हूं। पूरी उम्मीद है की इस बार रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने का मौका मिलेगा जिसमे मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।  

अनुज खेल चुके हैं विजय हजारे व सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी 
अनुज ने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर अपने आप को साबित करने में सफल रहे है। इनके नाम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खास तौर पर इनके खेल को काफी सराहा गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मौका मिला और इन्होंने 15 चौके व 10 छक्के जड़े थे। वहीं घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अनुज ने 58.33 के औसत से रन बनाए थे इनके बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 108 रहा है। 

10 साल की उम्र में आ गए दिल्ली
रामनगर में जन्म लेने वाले अनुज 10 साल की उम्र में दिल्ली आ गए थे। उनके पिता किसान हैं और उनकी माता घर के कामकाज करती हैं। जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली भेजा दिया गया। क्योंकि नैनिताल में क्रिकेट सीखने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी। कुछ साल बाद 2016-17 में अनुज को दिल्ली की अंडर-19 टीम में मौका मिला और अगले सीजन में उन्होंने रणजी में भी पहला मैच खेला। इसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में भी जगह मिली।

आरसीबी की टीम में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह 
फैफ डुप्लेसी, आकाशदीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सेवल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंदागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पटिदार, रीसी टॉप्ले, सुयश प्रभुदेसाई, विजय कुमार, विज जैक्स और कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। 

संबंधित समाचार