बिजनौर: गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जंगल में लगाया पिंजरा, नौ साल की बच्ची ले चुका जान
बिजनौर, अमृत विचार। नहटौर क्षेत्र के गांव बढ़ियोवाला में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जंगल में पिंजरा लगाया है। उधर आदमखोर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गांव बढ़ियोवाला में किसान यशवीर सिंह के यहां नौकरी करने वाले महेंद्र सिंह की 9 वर्षीय बेटी नैना को गुलदार ने हमला करते हुए मार डाला था।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी।मंगलवार की दोपहर को वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर गांव पहुंची और वन विभाग की टीम ने जंगल में कई स्थानों को चिन्हित किया।
एक स्थान को चिन्हित करते हुए वहां आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।आदमखोर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है। गुलदार की दस्तक को लेकर किसान जंगल जाने से भी कतरा रहे हैं। उधर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए समूह के रूप में जंगल में काम करने की सलाह दी है।
डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह, वन दरोगा लक्खीचंद व नरेश कुमार की टीम गांव पहुंची है।वन विभाग के उच्चधिकारियो के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाने के बाद उसकी लोकेशन बदली है।ग्रामीणो को वन विभाग की ओर से मिलने वाले मुआवजे को शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया है।उधर बालिका का पोस्टमार्टम होने के बाद गमगीन माहौल में गंगा बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर : भ्रष्टाचार को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी
