शाहजहांपुर: श्मशान घाट में अस्थाई गौशाला बनाने के विरोध में नागरिकों का प्रदर्शन
नगर पंचायत खुटार की ओर से पूर्वी गढी मोहल्ला स्थित शमशान घाट में बनाई जा रही है अस्थाई गौशाला
शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। शाहजहांपुर के कस्बा खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढी में गोला बायपास रोड के किनारे करीब डेढ करोड रुपए की लागत से पूर्व चेयरमैन गुड्डी गुप्ता व निवर्तमान अध्यक्ष अनुपम शुक्ला के कार्यकाल में शमशान घाट का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता वाले नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष मैना देवी शमशान घाट में अस्थाई गौशाला का निर्माण कर रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, बलिदान दिवस पर याद किए गए काकोरी एक्शन के अमर शहीद
उन्होंने कहा कि इस शमशान घाट में नगर पंचायत के आधे से ज्यादा मोहल्ले में रहने वाले लोगों के यहां होने वाली मृत्यु के पश्चात अंत्येष्टि कार्यक्रम किए जाते हैं। लेकिन उनको दरकिनार कर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी इस शमशान घाट में अस्थाई गौशाला बनाकर हिंदुओं के श्मशान घाट के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की कि शमशान घाट में बनाए जा रहे अस्थाई गौशाला को गोल बायपास रोड पर स्थित कूड़ा घर में बनाया जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी नगरवासी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता निवर्तमान अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, पूर्व सभासद अखिलेश मिश्रा, मिलन मिश्रा, मुकेश दीक्षित, अभिषेक शर्मा, नवनीत कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सहारनपुर से शुरू होगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा
