रामपुर: शहर में थमने की बजाय बढ़ गई बिजली चोरी, लाइनलॉस भी बढ़कर 21 फीसदी पहुंचा...शासनादेश को भी हवा में उड़ा गए अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। बिजली निगम के अफसर बिजली चोरी पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। जिसकी वजह से लाइनलॉस में इजाफा होता नजर आ रहा है। बढ़े हुए लाइनलॉस को लेकर निगम के अधिकारी बढ़ती सर्दी का हवाला देते नजर आ रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रानिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से निगम को हर माह करोड़ों रुपया का चूना लगा रहा है।

बिजली चोरी के मामलों में शहर के मोहल्ले पहाड़ी गेट, शाहबाद गेट, रजा इंटर कालेज, बिलासपुर गेट तो काफी बदनाम चुका है। नवाबगेट डिवीजन से लिए आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में शहर 21 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। बिजली निगम के अफसरों की सुस्ती की वजह से चोरी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। यही हाल तहसील, ग्रामीण और कस्बों का देखने को मिल रहा है।

यहां पर 35 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग ब्लोअर, गर्म हिटर, गीजरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्सईएन प्रथम इमरान खां ने बताया कि जनपद में अभी तो ओटीएस योजना संचालित है, योजना के लिए दिए गए लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं। चोरी पर रोक लगाए जाने के समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। स्थानों से चोरी मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाती है।

बिजली चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विजिलेंस, एंटी पॉवर थेफ्ट के साथ संबंधित एक्सईएन शामिल रहेंगे। बिजली चोरी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। - वीके आर्या, अधीक्षण अभियंता, मालगोदाम।

ये भी पढ़ें:- रामपुर में सुरक्षित नहीं बेटियां...ई रिक्शा से स्कूल जा रही कक्षा 8 की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण

संबंधित समाचार