Kanpur News: ट्रैक पर गैंगमैन दो ट्रेनों के बीच फंसा कटकर... मौत, चकेरी स्टेशन के आगे रूम यार्ड के पास हुई घटना
कानपुर में ट्रैक पर गैंगमैन दो ट्रेनों के बीच फंसा कटकर मौत।
कानपुर में ट्रैक पर गैंगमैन दो ट्रेनों के बीच फंसा कटकर मौत हो गई। चकेरी स्टेशन के आगे रूम यार्ड के पास घटना हुई। जिला प्रयागराज के ग्राम देवरिया महरौड़ा के निवासी हैं।
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैन की दो ट्रेनों के बीच फंसकर कटने से मौत हो गई। इस दौरान पास में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। घटना के बाद परिजनों में अफसरों के प्रति रोष व्याप्त है।
जिला प्रयागराज के ग्राम देवरिया महरौड़ा निवासी 32 वर्षीय धीरज कुमार यादव चकेरी रेलवे स्टेशन के आगे रूमा यार्ड में गैंगमैन के पद पर तैनात था। झांसी में रेलवे में नौकरी करने वाले दूसरे नंबर के भाई अनूप कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2014 में उसकी नौकरी लगी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चंदारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए थे। जिसके बाद मरम्मतीकरण के लिए रूट को बंद रहने की बात कही गई थी।
आरोप है कि इसके बाद धीरज निश्चिंत होकर ट्रैक पर काम कर रहा था। इसी दौरान मंगलवार शाम चार बजे अचानक एक ओर से टाटा मूरी और एक ओर से महानंदा ट्रेनों के बीच वह फंसकर कटकर क्षतविक्षत हो गया। घटना के बाद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन घटना की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी।
सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मामले की जांच कर परिजनों को घटना क जानकारी दी। जिससे चीख पुकार मच गई। पोस्टमार्टम हाउस मृतक के सबसे बड़े भाई अजीत कुमार यादव, अनूप यादव और दलजीत सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी शर्मिला से हुई थी। उसकी एक नौ माह की बेटी श्रुतिका है। घटना के बाद मां चंद्रकली का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य भाई भी धीरज की मौत के बाद लिपट-लिपटकर रोते बिलखते नजर आए।
