मुरादाबाद : तीमारदार खींचते रहे स्ट्रेचर, कर्मचारी नदारद...जिला अस्पताल में कहीं नहीं दिखी सतर्कता
खुद ही स्ट्रेचर ले जाते अपनी बीमार मां का इलाज कराने आए अनुराग।
धर्मेंद्र सिंह, अमृत विचार। मंडल मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला पुरुष अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की बात धरातल पर खरी नहीं है। बुधवार को अमृत विचार की टीम ने जिला अस्पताल में सुविधाओं का हाल जाना तो मरीज के तीमारदार खुद ही स्ट्रेचर लेकर जाते मिले। खिड़की पर मरीज व उनके साथ आए परिजन पर्चा बनवाने के लिए कतार में लगे रहे, लेकिन काउंटर का कर्मी नदारद रहा। चिकित्सकों के सामने ऐसी लापरवाही थी लेकिन वह अनदेखा कर रहे थे। कोरोना के लिए सतर्कता कहीं नहीं दिखी। जबकि गाजियाबाद में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश में लोग सतर्क हो रहे हैं।
बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ रही। 12 बजे इमरजेंसी वार्ड में वार्ड ब्वाय कृपाल यादव की ड्यूटी थी। तभी कुन्दरकी की रहने वाली बुजुर्ग महिला मरीज काे इलाज कराने उनका बेटा अनुराग जिला अस्पताल में लाया था। गंभीर हालत के चलते मरीज की चलकर अंदर आने की स्थिति नहीं थी। ऐसे में अनुराग स्ट्रेचर के लिए आए। वार्ड ब्वॉय के नहीं मिलने पर खुद ही स्ट्रेचर लेकर गए और बीमार मां को उस पर लिटा कर अंदर लाए।
मोबाइल पर व्यस्त थे चिकित्सक
कमरा नंबर 10 व 11 में कुछ चिकित्सक ड्यूटी के समय भी मोबाइल में व्यस्त रहे। दूसरे कमरे में चिकित्सक मरीजों को देखे बिना बस हाल पूछकर पर्चे पर दवा लिखते रहे।
नहीं दिखी कोई सतर्कता
कोरोना के अलर्ट के बाद भी अस्पताल में दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का कोई पालन नहीं था। दवा लेने वाले मरीजों की लंबी लाइन में लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे। वहीं कमरा नंबर 11 में डॉ. हर्ष जैन बिना मास्क के मरीजों को परामर्श दे रहे थे। बताया अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। इमरजेंसी में तैनात डॉ. पवन ने कहा कि कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। हां 112 एम्बुलेंस सेवा के कर्मी मास्क लगाए दिखे।
कोरोना को लेकर शासन से मिली गाइड लाइन में खांसी, जुकाम, सर्दी वाले मरीजों को चिह्नित कर उनकी एलाइजा जांच करा रहे हैं। अस्पताल में सबको सावधानी रखनी चाहिए। इसके लिए निर्देश जारी कर देंगे। एलाइजा जांच में पॉजिटिव आने वालों को इनफ्लुएंजा वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला अस्पताल में 20 डोज वैक्सीन है। -डॉ. संगीता गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: गृह, निर्माण और शिक्षा संबंधी प्रश्नों पर अधिकारी हुए निरुत्तर
