आगरा: एसडीएम ने किया रैनबसेरे का औचक निरीक्षण, मिली यह बड़ी खामियां!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा जिले के कस्बा शमशाबाद में बने रैन बरेसे का उप जिलाधिकारी फतेहाबाद विजय शर्मा ने बुधवार देर रात्रि औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने बताया विगत 3 दिसंबर से अभी तक रेन बसेरा में करीब 9 पुरुष रुक चुके हैं। महिलाओं की संख्या अभी तक जीरो है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग रेन बसेरा बने हुए हैं।

नगर पालिका अधिकारियों को उप जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया अगर कोई महिला रैनबरेसे में रूकती है तो उनके साथ महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाए। उस एरिया में कोई पुरुष मौजूद नहीं रहेगा। उनके लिए पर्याप्त रजाई गद्दों का प्रावधान कराया जाए।

इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था में कमी नजर आई जिस पर इसके सुधार के लिए एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरे में रुकने वालों के प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल सुविधा जरूर उपलब्ध रहे। जिससे इस सर्दी से किसी को कोई भी परेशानी नहीं हो। 

यह भी पढ़ें: आगरा में लेखपाल पर पांच लाख रुपए की घूस लेने का लगा आरोप, पड़ताल शुरू हुई तो कार छोड़ कर भागा

संबंधित समाचार