आगरा में लेखपाल पर पांच लाख रुपए की घूस लेने का लगा आरोप, पड़ताल शुरू हुई तो कार छोड़ कर भागा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा के तहसील सदर में तैनाद एक लेखपाल पर पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया हुआ है। बुधवार देर रात्रि सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा एक पीड़ित का आरोप है। कि खतौनी में नाम बढ़ाने के लिए लेखपाल ने उसे 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने ₹500000 तो दे दिए इसके बाद लेखपाल की शिकायत अधिकारियों से कर दी मौके पर अधिकारी पहुंचे उससे पहले लेखपाल अपनी कार को छोड़कर भाग निकला अधिकारियों ने कार को पुलिस के हवाले कर दिया बताया गया की सुबह कैमरे की निगरानी में कर को खोला जाएगा।

बमरौली कटरा निवासी उमेश का आरोप है। कि बमरौली कटारा के ही लेखपाल चौधरी भीमसेन हैं। कुछ दिनों पूर्व उसके एक परिचित को खतौनी में नाम बडवाना था इसके लिए उन्होंने लेखपाल से संपर्क किया लेखपाल ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी पीड़ित ने बुधवार को अपने हाथ से लेखपाल को ₹500000 दिए लेखपाल ने पैसे अपनी स्विफ्ट कार में रखे और तहसील आ गए। जहां लेखपाल ने कार खड़ी की थी वहीं आकर पीड़ित खड़े हो गए और डीएम कमिश्नर, एसडीएम, एंटी करप्शन इनकम टैक्स के अधिकारियों को लेखपाल द्वारा ली गई रिश्वत की शिकायत की

रात्रि 10:00 बजे तक खड़ी रही तहसील परिसर में कार

रिश्वत की शिकायत होने की जानकारी पर लेखपाल अपनी कार को छोड़कर भाग निकला और रात्रि करीब 10:00 बजे तक तहसील परिसर में कार खड़ी रही रिश्वत लेने की सूचना पर एसडीएम सदर और एसपी लोहा मंडी तहसीलदार मौके पर पहुंचे 

फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खोली जाएगी कार

काफी देर तक जब लेखपाल नहीं आए तो पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को थाना शाहगंज भिजवा दिया एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कार को सीसीटीवी की निगरानी में खड़ा करवाया गया है। सुबह अगर लेखपाल नहीं आते तो कार को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खुलवाया जाएगा वीडियो ग्राफी भी की जाएगी पूरे मामले में एसडीएम का कहना है कि लेखपाल के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र मिलने पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार