बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पांच गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। गुरुवार की सुबह लोग सोकर उठे भी नहीं थे कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूत मिल के पीछे ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से सहम गए। बाद में पता चला कि मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच हो रही थी जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली। जिले में  चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत  रात्रि को क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। 

Untitled-2 copy

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में छिपे है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है । जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम मौके पर पहंची तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

दोनों घायल  बदमाशों  मोतीलाल पुत्र स्व0 राममनोहर निवासी टख्ता बदरौली थाना केसरगंज जनपद बहराइच,  नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र मोतीलाल निवासी मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा उनके साथी राजितराम पुत्र परसादी पेशकार पुत्र मोतीलाल , हरिलाल पुत्र गंगू निवासीगण मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य फरार एक बदमाश की  पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा, 03 खोखा कारतूस, चोरी करने के हथियार, 40 हजार 103 रूपये , 09 अदद सिक्के  सफेद धातु, 04 अदद गिलास सफेद धातु,01 एक अदद चमम्च पीली धातु, 04 अदद मोबाइल फोन, तथा 2 आधार कार्ड बरामद किये गये । पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कहना कि आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त मोतीलाल पर नकबजनी व चोरी के 20 अभियोग एवं अभियुक्त नन्हे उर्फ नान्ह पर 10 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

संबंधित समाचार