लखीमपुर खीरी: आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र के नौरंगपुर में पति-पत्नी में हुई मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसके बाद सुबह पति काम करने के लिए चला गया। उधर अर्चना पत्नी बहादुर उम्र (26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काम से लौटे पति बहादुर उम्र (28) ने पत्नी को फंदे पर लटकता देख गाँव से बाहर आम के पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: निघासन में दर्जनों गोवंशीय पशुओं की मौत, शवों को सूखे नाले में फेंका
