रामपुर: सतनाम को 12 वोटों से हराकर राजेंद्र ने बार अध्यक्ष की कुर्सी पर किया कब्जा, ढोल नगाड़े से हिल गया कचहरी
सर्वजीत को 52 वोटों से हराकर शिव नरेश तोमर बने महासचिव, सुबह साढ़े 10 बजे से बार सभागार में चल रही थी गिनती
रामपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन को गुरुवार को नया अध्यक्ष मिल गया। राजेंद्र प्रसाद लोधी ने अपने विरोधी सतनाम सिंह मट्टू को 12 वोटों से हराकर बार अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। जबकि महासचिव पद पर शिव नरेश तोमर ने सर्वजीत को 52 वोटो से हरा दिया। दोनों के जीतने के बाद कचहरी परिसर में ढोल नगाड़े बजने लगे। अधिवक्ताओं ने जमकर डांस किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
बताते चलें कि बुधवार को अध्यक्ष और महासचिव समेत छह पदों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया था। जहां पर 699 में से 636 मतदाताओं ने मतदान किया था। उसके बाद गुरुवार को साढ़े 10 बजे से बार सभागार में मतदान प्रकिया शुरू हो गई। जिसके बाद अधिवक्ताओं का जुटना शुरू हो गया। जैसे-जैसे रांउड खुलते गए वैसे वैसे ही अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर दिलचस्पी बढ़ती चली गई। करीब पांच बजे 13 रांउड खत्म हो गए।
जिसके बाद रिजल्ट घोषित किए गए। जिसमें सतनाम सिंह मट्टू को 243 और राजेंद्र प्रसाद लोधी को 255 वोट मिले। इस तरह से 12 वोटों से राजेंद्र प्रसाद लोधी जीत गए। जबकि महासचिव पद शिव नरेश तोमर को 179 वोट मिले, सर्वजीत सिंह को 127 वोट मिले। इस तरह से शिवनरेश तोमर 52 वोटों से जीत गए। जिसके बाद कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने खुशी मनानी शुरू कर दी। राजेंद्र प्रसाद लोधी और शिवनरेश तोमर के गले में फूल का हार डालकर उनका स्वागत किया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा। देर रात को आतिशबाजी भी की गई।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: दिनदहाड़े अपहरण हुई छात्रा को डासना पुलिस की मदद से किया बरामद, आरोपियों को भेजा जेल
