रायबरेली: सरकारी कर्मचारी काम न करने का वेतन लेते हैं..., पूर्व विधायक की पोस्ट हुई वायरल, शुरू हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। हरचंदपुर के पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट डाली है जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। सवाल उठने लगे हैं कि क्या भाजपा सरकार में भी अधिकारी रिश्वत से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह अक्सर अपनी विवादित पोस्ट से हाईलाइट रहते हैं।

इस बार पूर्व विधायक ने पोस्ट डाली है जिसमे लिखा है कि यह देश की गंभीर समस्या है कि सरकारी कर्मचारी काम न करने का वेतन लेते हैं और काम करने के लिए रिश्वत यद्यपि यह समस्या पूर्ववर्ती सरकारों की देन है जो अभी भी है। इस पोस्ट के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं। पूर्व विधायक ने यह पोस्ट क्यों डाली इस पर भी सवाल है। जिले में कौन से अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं और उन कार्रवाई नहीं हो रही है इसे लेकर भी चर्चा का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें:-बांदा: YouTube में मौत के आसान तरीके की Reels देख पांचवीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार