कानपुर: केडीए वीसी से अभद्रता पर हिरासत में बिल्डर, हंगामें के बाद VC ने बैठक से किया बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर व केडीए वीसी विशाख जी से गुरुवार को एक बैठक दौरान बिल्डर ने अभद्रता कर दी। जिससे बैठक में सभी लोग भौंचक्के रह गए। इसपर वीसी के निर्देश उसे बाहर निकाल दिया गया, इसके साथ ही अभद्रता करने वाले बिल्डर को पुलिस को सौंप दिया गया। कानपुर विकास प्राधिकरण में एक बैठक दौरान बिल्डर विशाल गर्ग ने केडीए वीसी से तेज आवाज में बात कर दी।

बिल्डर का कहना था कि पनकी गंगागंज में उनकी एक जमीन है। जिसमें वर्ष 2016 से केडीए कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिसमे हाई कोर्ट का आदेश भी है, फिर भी केडीए कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर रहा है। इसी के संबंध में जब बैठक में केडीए वीसी से इस प्रकरण की बात कही तो वह नाराज हो गए और उनको बाहर जाने के लिए बोल दिया। जैसे ही बाहर निकले तो पुलिस पकड़कर स्वरूप नगर थाने ले आयी।

वहीं, पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि केडीए में बैठक के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा वीसी से अभद्रता करने का ममला सामने आया है। जिसमें तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी और दूसरे पक्ष की भी बात सुनी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-...तो ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों की नहीं होगी पदोन्नति! नगर के 10 शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन

संबंधित समाचार