कर्नाटक के मुख्यमंत्री का निजी विमान में यात्रा करने का वीडियो वायरल, भाजपा ने की आलोचना 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरु। कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बी जेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद ‘‘समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा’’ करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की। वीडियो में सिद्दरमैया आवास मंत्री खान और राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा समेत अन्य लोगों के साथ दिखे। 

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा, ‘‘यदि असहिष्णुता का कोई चेहरा होता तो कर्नाटक सरकार इसमें सबसे आगे होती। पूरा कर्नाटक गंभीर सूखे की चपेट में है, किसान फसलों को नुकसान होने और कोई बारिश न होने तथा बमुश्किल से कोई विकास कार्य होने के कारण सबसे खराब संकट का सामना कर रहे हैं। 

इन सबके बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राज्य की गरीब युवतियों के सामने अपनी समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा करने के बारे में सोच सकते हैं।’’ विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वे सूखा राहत कार्यों के लिए निधि मांगने के लिए इस महंगे विमान में यात्रा कर रहे हैं! हमारे संकट का यह भद्दा उपहास है। कांग्रेस के मंत्रियों के लिए करदाताओं का पैसा लूटना बहुत आसान है।’’ 

ये भी पढ़ें- जंतर-मंतर पर बोले खड़गे, सरकार ने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया

 

संबंधित समाचार