हरदोई में STF ने मुठभेड़ कर किडनैप किये गए व्यापारी को छुड़ाया, बदमाश गिरफ्तार - Video  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। एसटीएफ ने बदमाशों से हुई मुठभेड़ में रेडीमेड कारोबारी को छुड़ा लिया है। एनकाउंटर में अपहरण करने वाला सुपारी किलर गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार करते हुए अपहृत कारोबारी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है। एसटीएफ के सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव और संजीव कुमार दीक्षित ने इसका खुलासा किया है। उनका कहना है कि अपहरण करने वाले बदमाशों ने 20 लाख की सुपारी की मांग की थी। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश वहां से भाग निकले,जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि 19 दिसंबर की शाम को पाली थाने के बारी गांव निवासी रेडीमेड कारोबारी रामजी मिश्रा अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था। उसी बीच रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने उसके पिता कमल किशोर मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया और खुलासे की बागडोर एसटीएफ को सौंप दी गई। 

शुक्रवार को एसटीएफ को सुराग़ मिला कि कारोबारी का अपहरण करने वाले बदमाश उसे सैंट्रो कार से कहीं दूसरे ठिकाने पर ले जाने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ की टीम ने नकटौरा-पाली रोड पर कनकापुर तिराहे के आसपास डेरा डाल दिया। उसी बीच एक सैंट्रो कार आती हुई दिखी,जिस पर कुछ लोग सवार थे, एसटीएफ के सामने आते ही उन्होंने उस पर हमला करना चाहा, एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। उसी बीच उसके साथ अपहृत कारोबारी को छोड़ कर भाग निकले। एसटीएफ ने अपहृत कारोबारी को बरामद कर गोली लगने से ज़ख्मी बदमाश को पकड़ लिया। 

पकड़े गए बदमाश का नाम विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी याकूतगंज थाना ज़ैदपुर बाराबंकी है। एसटीएफ के मुताबिक बदमाश विशाल वर्मा ने कारोबारी के घर वालों से 20 लाख की सुपारी मांगी थी। इसी विशाल वर्मा पर साल 2021 की 30/31 जनवरी की रात में लखनऊ में एक हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसी साल 8 फरवरी को विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में 98 अन्नदाताओं का किसान दिवस पर होगा सम्मान

संबंधित समाचार