बरेली: अब सिर्फ विभागीय समीक्षा करेंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम
बरेली, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सिर्फ विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे। पहले जारी हुए कार्यक्रम में सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक प्रस्तावित थी लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। इससे दूसरे विभागों के अफसरों को राहत मिली है।
पीडी तेजवंत सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने आ रहे हैं। वह इससे पहले ग्राम्य विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जो बुकलेट तैयार की गई उसमें अब केवल प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मरम्मत के काम के अलावा विधायक निधि की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूलों का समय सुबह 10 से करने की मांग, मंडलायुक्त को भेजा पत्र
