बहराइच: आटो पलटने और बाइक टकराने से छह घायल, जिला अस्पताल रेफर

रिश्तेदारी से वापस आते समय हुआ हादसा

बहराइच: आटो पलटने और बाइक टकराने से छह घायल, जिला अस्पताल रेफर

बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती जनपद निवासी लोग रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रहे थे। महारजगंज गांव के निकट ऑटो पलट गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दो बाईकों की आपस में टक्कर से तीन लोग घायल हुए हैं। श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मटखनवा निवासी सुमन पत्नी राजेश, माधव राज और ढोड़े रिश्तेदारी में बहराइच आए थे। शुक्रवार को सभी वापस गांव के लिए रवाना हुए। सभी आटो से हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज के निकट पहुंचे। तभी शाम सात बजे आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वहीं कोतवाली देहात के चेतरा गांव के निकट शाम को दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गुरुदीन पुत्र अमिरका, आनंदी लाल पुत्र मंगल प्रसाद और गोविंद सिंह पुत्र टेढ़े निवासी बभनौटी शंकरपुर घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: जलशक्ति मंत्री का गोंडा दौरा आज, पेयजल योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण