गोंडा: जलशक्ति मंत्री का गोंडा दौरा आज, पेयजल योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

15 मिनट के दौरे में निरीक्षण के साथ नलकूप योजना के लाभार्थियों से संवाद का भी कार्यक्रम

अमृत विचार, गोंडा। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को जिले दौरे पर रहेंगे। जिले में उनका महज 15 मिनट का कार्यक्रम है। जल शक्ति मंत्री अपराह्न 4.15 बजे झंझरी ब्लाक के पूरे उदई गांव पहुंचेंगे और पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत‌ चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद वह इसी गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत वह नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद करेंगे। वहीं शाम 4.30 बजे वह अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे। जलशक्ति मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:- Winter Vacations: 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

संबंधित समाचार