रामपुर पेशी के लिए आजम खां सीतापुर जेल से हुए रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

कड़ी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन से रामपुर कर लिए हुए रवाना

सीतापुर,अमृत विचार। जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री व सजायाफ्ता कैदी आजम खां को पेशी के लिए रामपुर कोर्ट ले जाया गया है। जेल से शनिवार की सुबह करीब 10 बजे आजम को कड़ी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन से ले जाया गया है। बताया जाता है कि रामपुर कोर्ट से आये तामिला के चलते ही जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच आजम को रवाना किया है।

गौरतलब है कि बीती 22 अक्टूबर को रामपुर जेल से आजम खां को सीतापुर जेल में सुरक्षा कारणों के चलते शिफ्ट किया गया था। वहीं बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट आजम खां उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया था। सीतापुर जेल में बंद होने के बाद बेटे अदीब सहित हरदोई से आज़म से साढू और साली ने भी आजम से मुलाकात की थी। शुक्रवार को रामपुर कोर्ट से तामिला आने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की सुबह आजम को रामपुर ले जाया गया है। पेशी के बाद आजम खां को वापस रामपुर से सीतापुर जेल ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

संबंधित समाचार