मुरादाबाद : 15 जनवरी से हर मंदिर में होगा हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामायण का पाठ
राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक शनिवार को कानून गोयान स्थित सांवलदास गंगा मंदिरबैठक हुई। इसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पर चर्चा हुई।
पदाधिकारियों ने कहा कि 26 दिसंबर पौष पूर्णिमा पर अटल घाट गंगा मंदिर में श्री राम गंगा मैया की भव्य महाआरती होगी। परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि 15 जनवरी से हर मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामायण के पाठ का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को महानगर के सभी मंदिरों पर दीपोंत्सव के कार्यक्रम और मकर संक्रांति खिचड़ी वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने महानगर के सभी मंदिरों के पुजारियों से अनुरोध किया कि अभी से कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं।
बैठक की अध्यक्षता पंडित सतीश खंडूरी और संचालन पंडित पवन भट्ट ने किया। बैठक में पंडित दिनेश शर्मा, विनीत शर्मा, विनोद शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, पुजारी महेंद्र सिंह, कर्तिक शर्मा, पवन शर्मा, राकेश अत्रि, सुशील शर्मा, दीपक तिवारी, विजय बाजपेई आदि मौजूद रहे।
