लखनऊ : मुख्तार अंसारी की जमीन पर आवास बनाने की तैयारी, मौके पर पहुंची एलडीए की टीम
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ में अपनी दबंगई के दम पर अकूत संपत्तियों को इकट्ठा करने वाले माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन पर फ्लैट बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हाल ही में डाली बाग स्थित खाली कराई गई अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलाकर सीज किया गया था। अब एलडीए इस जमीन पर आवास बनाने की तैयारी में है। आज शनिवार को एलडीए की टीम मौके पर सर्वे करने पहुंची हैं। एलडीए की टीम के साथ आयकर विभाग की टीम मौके पर है।
दरअसल डालीबाग स्थित बेनामी भूमि पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने की लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की योजना में अभी तक पेच फंस रहा था। इससे पहले बीते गुरुवार को आयकर विभाग ने डुगडुगी पिटवा कर कब्जा ले लिया। अब आयकर विभाग की अनुमति व कानूनी प्रक्रिया बताया जा रहा ही पूरी हो चुकी है। बता दें की एलडीए डालीबाग में जिन दो भूखंडों पर फ्लैट बनाने की तैयारी कर रहा है, उसमें आयकर विभाग द्वारा जब्त भूमि भी शामिल थी। एलडीए के अधिकारियों के बिना इसकी पड़ताल किए योजना का खाका तैयार कर लिया। अब इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनने का रास्ता आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें -फतेहपुर : कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा देख अलर्ट जारी, कगजों में ही दिख रही तैयारी
