बिजनौर : मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने टांग पकड़ शव को घसीटा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस की मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। पुलिस शव को टांगों से पकड़कर खींच कर ले गई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र का है। नगीना इलाके में शुक्रवार से गायब एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। नगीना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

नहर के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने नहर की पुलिया के नीचे एक युवक का फंसा हुआ शव देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान सुरेंद्र पुत्र मुकंदी 38 वर्ष निवासी हीरा वाली के रूप में हुई। मृतक सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह एक दिन पहले से घर से लापता था। सुरेंद्र शराब पीने का आदी था। वह अपने पीछे तीन बच्चों व एक पत्नी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया।

 ये भी पढ़ें:- बिजनौर में सीएम योगी बोले- डबल इंजन सरकार की गारंटी, यूपी में भूख-बीमारी से नहीं होगी मौत

संबंधित समाचार