पीलीभीत: देर रात चीनी मिल पहुंचे अधिकारी और कराई कांटा-बांट की जांच, अन्य व्यवस्थाएं भी कीं चेक
पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने चीनी मिल यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बांट रखकर ट्रॉली काटा चेक किया। किसानों के लिए यार्ड में मौजूद कैंटीन, पेयजल की व्यवस्था परखी। शुक्रवार देर रात किए गए निरीक्षण को लेकर खलबली मची रही।
बता दें कि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार देर रात चीनी मिल यार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने ट्राली कांटे पर पहुंचकर गन्ना भरी ट्राली के साथ बांट रखकर वजन चेक किया जोकि सही पाया गया। यार्ड में किसानों को दी जा रहीं सुविधाएं देखीं। पेयजल, शौचालय और कैंटीन आदि की व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने गन्ना बिक्री करने आए किसानों से बातचीत भी की।
उन्होंने बताया कि यार्ड में किसानों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। सड़क से जाम हटाने के लिए मिल यार्ड को विस्तारित करा दिया गया है। जिससे किसान आसानी से यार्ड में ही गन्ना भरे वाहन खड़े कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मिल पहुंचने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीसीओ अजय यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: रफ्तार ने तराई में ली एक और जान, दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे युवक की मौत..मचा कोहराम
