प्रयागराज: खेलो प्रयागराज महापौर कप-2023 का 25 से होगा आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। खेलो प्रयागराज महापौर कप-2023 का आयोजन 25 दिसंबर से होगा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर शुरू हो रही नौ खेलों की प्रतियोगिताएं पांच जनवरी तक होंगी। प्रतियोगिता में 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। 

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने नगर निगम के नए भवन में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इसमें बास्केटबाल, कबड्डी, हैंडबाल, हॉकी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स, टेनिस, रोइंग स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। 

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में सोमवार दोपहर दो बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। उद्घाटन दिवस पर कोई स्पर्धा नहीं होगी। पांच जनवरी को स्टेडियम में दोपहर दो बजे समापन होगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: डीसीआरबी कार्यालय में हुए हंगामे पर एसपी हुए सख्त, सिपाही को किया निलंबित, जानें क्या है मामला?

संबंधित समाचार