अयोध्या: पीएम मोदी 22 जनवरी को कुबेर नवरत्न टीला स्थित जटायु की नवनिर्मित मूर्ति पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि
अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम योगी लगातार अयोध्या पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं पीएम मोदी 22 जनवरी को अपने कर कमलों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। इससे पूर्व पीएम मोदी सबसे पहले कुबेर नवरत्न टीला जाएगे और यहां पर स्थापित जटायु राज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
जिसके बाद पीएम मोदी शिवालय में भगवान कुबेरेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजन करेंगे। 22 जनवरी को पीएम मोदी रामनगरी में पूरी तरीके से व्यस्त रहेंगे। वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: प्रयागराज: खेलो प्रयागराज महापौर कप-2023 का 25 से होगा आयोजन
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
PM मोदी के कार्यक्रम में BLO की ड्यूटी लगाने का विरोध, सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
