Banda News: भागवत प्रसाद मेमोरियल में दो दिवसीय आर्ट गैलरी का आयोजन आज से शुरू, चित्रकार और शिल्पकार करेंगे प्रतिभाग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में भागवत प्रसाद मेमोरियल में दो दिवसीय आर्ट गैलरी का आयोजन आज से शुरू।

बांदा में भागवत प्रसाद मेमोरियल में दो दिवसीय आर्ट गैलरी का आयोजन आज से शुरू। लुप्त हो रही बुंदेली कलाओं को बचाने का एक प्रयास किया जा रहा। देश के नामीगिरामी कलाकार, चित्रकार और शिल्पकार करेंगे प्रतिभाग।

बांदा, अमृत विचार। केदारनाथ न्यास समिति और भगवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी द्वारा महादेवी कुशवाहा की याद में बुंदेलखंड में पहली बार भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी स्कूल में 24 व 25 दिसंबर को बुंदेलखंड स्तरीय आर्ट गैलरी का आयोजन किया जा रहा है। इस आर्ट प्रदर्शनी में दिल्ली व भोपाल के कई बड़े कलाकार, चित्रकार व शिल्पकार भाग ले रहे हैं, जो बच्चों को बुंदेलखंड की लुप्त हो रही कला के बारे में जानकारी देंगे। 

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा और डायरेक्टर श्रीमती संध्या कुशवाहा ने बताया कि बहुत दिनों से मन में इच्छा थी कि बुंदेलखंड के विकास के लिये कुछ काम किया जाए। इस बीच केदार स्मृति न्याय के नरेंद्र पुण्डरीक से मुलाकात हुई। उनसे मिलकर अपनी इच्छा जाहिर की कि उनका विद्यालय और बच्चे बुंदेलखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं।

बताया कि बुंदेलखंड की कला लुप्त होती जा रही है, इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। खजुराहो अपनी कलाकृति के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, लेकिन आज के समय में इस कला को बढ़ावा देने के लिए कोई काम नहीं हो रहा। इसके लिए हम एक कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहे हैं। 24 व 25 दिसंबर को देश के नामीगिरामी कलाकार अखिलेश, प्रियांका सिन्हा, निशी शर्मा और प्रतीक्षा आदि यहां आएंगे और वे बच्चों को समझाएंगे कि कला को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रयास रहेगा कि इसके माध्यम से बच्चों को कैरियर भी मिले।

आजकल पढ़ाई को लेकर माता-पिता का इतना ज्यादा प्रेशर रहता है कि बच्चे कुंठित हो जाते हैं और आत्महत्या की राह पर चल पड़ते हैं। इस कला के माध्यम से एक संदेश जाना चाहिए कि डॉक्टर या इंजीनियर बन जाने भर से देश आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि लुप्त हो रही कलाओं को बचाकर रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने शहर के संभ्रांत लोगों को भी इस आर्ट गैलरी के आयोजन में आमंत्रित किया है। बताया कि यह एक प्रकार का ललित कला केंद्र होगा। इस आयोजन में संस्था के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर: दिमाग के सिग्नल से काम करेगा इलेक्ट्रोमायोग्राफी सेंसर वाला हाथ, दिव्यांगजनों को मिला खास तोहफा!

संबंधित समाचार