टोल प्लाजा पर खड़ी कार से भिड़ा ट्रक, पुत्र की मौत-पिता घायल 

टोल प्लाजा पर खड़ी कार से भिड़ा ट्रक, पुत्र की मौत-पिता घायल 

भदोही, अमृत विचार। जिले की गोपीगंज कोतवाली के लाला नगर टोल प्लाजा पर रीचार्ज के लिए खड़ी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीगंज कोतवाली के लाला नगर टोल प्लाजा पर आज सुबह फास्टैग रिचार्ज करते समय कार में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया जाता है कि कानपुर के स्वरूप नगर निवासी रविराज गांधी अपने पिता स्वर्णजीत सिंह के साथ ग्लास्टर एमजी कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी जा रहे थे। कार लाला नगर टोल प्लाजा पर पहुंची थी। फास्टैग रिचार्ज न होने के कारण पुत्र रवि राज गांधी (29 वर्ष) कार से नीचे उतरकर फास्टैग रिचार्ज कर रहा था। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आलू लाद कर तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के बगल में खड़ा युवक ट्रक के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही युवक की जहां मौत हो गई वहीं कार में सवार पिता स्वर्णजीत सिंह (50 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भाग रहे ट्रक चालक को टोलकर्मियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रक और चालक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था पिता कानपुर में व्यापार करते हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बलिया से सपा के जिलाध्यक्ष रहे राज मंगल यादव का सड़क हादसे में हुआ निधन, अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर

ताजा समाचार

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग 
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू 
Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा