मुफ्त के चक्कर में न पड़ो, यह तुम्हें गुलाम बना देगा, मंच से बोले सिंगर कैलाश खेर, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मशहूर गायक कैलाश खेर ने रविवार को राजधानी लखनऊ में खुले मंच से लोगों को मुफ्त की वस्तु से परहेज करने की सलाह दी है। कैलाश खेर ने साफ तौर पर कहा है जो कुछ भी फ्री है वह आपकी फ्रीडम छीनता है।

मुफ्त की चीज आपको गुलाम बना देगी। जो भी आपको सब्सिडी या फ्री की चीज देता है, वह गुलाम बनाने का काम करता है। यही काम अंग्रेजों ने किया था। जब अंग्रेज भारत आए थे तो उन्होंने सबसे पहले मुफ्त की आदत के लिए फ्री में सामान देना शुरू किया था। जैसे ही फ्री की आदत लोगों की हुई उसके बाद अंग्रेज को समझ में आ गया कि यहां के लोग कमजोर कहां-कहां से हैं।

कैलाश खेर ने कहा कि अंग्रेजों को पता चल गया था कि भारत के लोगों की कमजोरी क्या है और फिर क्या था उन्होंने भारत के ही लोगों को आपस में लड़ा दिया। यहां के लोग यहां के निवासियों के खिलाफ ही खड़े हो गए और लड़ पड़े आपस में सभी लोग। इससे पहले मेरा भारत आपस में प्रेम से रहता था। इसलिए मुफ्त के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े, विशेष कर जो एप आ रहे हैं और आपको मुफ्त में चीज देने का वादा कर रहे है। यह ऐप आपका डेटा ले रहे है।

मशहूर गायक कैलाश खेर रविवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होम्योपैथी रिवॉल्यूशन 2023 कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में डॉक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। कार्यक्रम में कवि हरिओम पवार, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा, डॉ नितीश दुबे, डॉक्टर राजकुमार पांडे, सतीश गुप्ता समेत कई डॉक्टर उपस्थित रहे।

यही भी पढ़ें:-बहराइच: राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक प्रतीक गुप्ता

 

संबंधित समाचार