खटीमा: पंखे पर दुपट्टा बांध फांसी पर झूली युवती
खटीमा, अमृत विचार। नगर पालिका वार्ड संख्या-13 में बीती रात्रि एक युवती ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
वार्ड संख्या-13 निवासी सरिता पाटनी (29) पुत्री मोहन सिंह पाटनी ने शनिवार देर शाम कमरे में पंखे में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। इसका पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
जिस पर मौके पर पहुंचे बाजार चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, उप निरीक्षक रूबी मौर्य, पंकज महर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया। जिन्होंने शारदा घाट बनबसा में अंतिम संस्कार कर दिया। अलबत्ता सुसाइड करने के कारण का पता नहीं चल सका है।
