लखीमपुर-खीरी: केंद्र सरकार द्वारा कोआपरेटिव यूनिवर्सिटी अतिशीघ्र खोले जाने की योजनाः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 94वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रविवार को बैंक मुख्यालय परिसर में हुई, जिसमें जनपद की समस्त प्राथमिक सहकारी समितियां एवं विशेष समितियों के निर्वाचित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने सहकारिता के महत्व, बैंक की उपलब्धियों एवं सभी स्तर पर सहकारिता के माध्यम से गांवों, गरीब की सेवा के बारे में अपने विचार रखे एवं कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों की भांति केंद्र सरकार द्वारा कोआपरेटिव यूनिवर्सिटी भी अतिशीघ्र खोले जाने की योजना है, जिससे सहकारी समितियों के कामकाज में और निखार आएगा।
एजीएम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने सहकारी ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, बैंक अध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल रोज सिंह द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई एवं वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्ष 2022-23 के अंकेक्षण, प्रतिवेदन और अंकेक्षित लेखा पत्रकों की स्वीकृति दी गई।
व्ययों का अनुमोदन किया गया और वर्ष 2024-25 के लिए बैंक के प्रस्तावित कार्यक्रम व अनुमानित बजट की स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैंक अध्यक्ष विनीत मनार ने कहा कि जिला सहकारी बैंक 22 दिसंबर 2023 को अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस अवसर पर बैंक का लोगो (प्रतीक चिन्ह) सहकारिता के अनुरूप डिजाइन कर परिवर्तित किया गया है।
बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बैंक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक अपने स्थापना काल से सदैव लाभ पर रहने के साथ-साथ वर्ष 2022-23 में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड के निर्धारित मापदंडों के अनुसार अंकेक्षण में ’अ’ वर्ग प्राप्त किया है।
बैंक का 31 मार्च 2023 पर सकल लाभ 2955.65 लाख रूपये रहा है और बैंक की कार्यशील पूंजी 250826.94 लाख रूपये रही। जो बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। बैंक जनपद में कृषकों को ऋण देने व सदस्यता बढ़ाने में सदैव आगे रही है। भावी योजनाओं के बारे में बैंक अध्यक्ष ने बताया कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा शीघ्र प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं निक्षेप, ऋण वितरण व ब्याज की वसूली में सर्वाधिक सहयोग करने वाले बैंक व समिति के कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता पीके शुक्ला, अध्यक्ष प्राक्कलन समिति एवं विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, उप्र कोआपरेटिव बैंक लखनऊ के उपाध्यक्ष मनीष साहनी, पूर्व सदस्य कार्यकारिणी अवध क्षेत्र ठाकुर प्रसाद गंगवार, अर्बन कोआपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, नगर पंचायत मैलानी की अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी, नगर पालिका पलिया के अध्यक्ष केबी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह, महेंद्र वाजपेयी उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दुधवा में क्रिसमस की छुट्टियों के मद्देनजर बढ़ी पर्यटकों की भीड़
