मिट्टी खनन के विवाद में मारी गोली, कौशांबी के कोटिया गांव का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

कौशांबी। अमृत विचार: खेत में मिट्टी खनन से रोकने पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को गोली मर दी। घटना के बाद मौके हड़कंप मच गया। गोली लगने के बाद युवक खून से लतपथ जमीन पर गिर पड़ा। वही गोली चलाने वाला आरोपी मजके से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रविवार की रात कौशांबी के कोटिया गांव की है। 

बतादेे कि थाना सराय अकिल क्षेत्र के कोटिया गांव के रहने वाले राजू पासी की जमीन से गांव का ही रामदास जेसीबी से मिट्टी खनन करा रहा था। इसकी सूचना राजू पासी को मिली तो वह भागकर अपनी जमीन पर पहुंचा और रामदास को मिट्टी खनन करने से रोकने लगा। इस दौरान रामदास और राजू पासी के बीच विवाद शुरु हो गया। तभी रामदास ने राजू को गोली मार दी। गोली राजू के सिर में जा लगी और वह गिर पड़ा। मौके से रामदास भाग निकला।

घटना के बाद सूचना पर पहुंचे परिवार और गांव के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस इस घायल राजू को इलाज कस अस्पताल भेज दिया। उधर गांव में दोनों पक्ष में बवाल और पथराव शुरु हो गया। जानकारी पर फोर्स पहुंची और बवाल को शांत कराया। फिलहाल राजू कक हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी ने कहा जमीनी विवाद है। जेसीबी चल रही थी। इसी मामले में कुछ लोग आए हवाई फायरिंग हुई है। रामदास पाल के पक्ष से भी कुछ लोगो ने पथराव किया है। पुलिस मौके पर जांच कर रही हैं। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े:-  UP Board Exam 2024 की तैयारी जोरो पर, उत्तर पुस्तिकायें पहुंचना शुरू, इस बार परीक्षा में खास बदलाव, आसान नहीं होगी नकल

संबंधित समाचार